Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के तीनों आरोपियों का वीडियो भी आया सामने
जिस पर्यटक के मोबाइल में राजा और सोनम कैद हुए थे। उसके कैमरे में राजा हत्याकांड के आरोपी विशाल, आकाश और आनंद भी कैद हो गए। यह वीडियो भी वायरल हो रहा है। कैमरा देख सबसे पीछे चल रहा आरोपी चेहरा छुपाने की कोशिश करता रहा।

दोनोो वीडियो 23 मई के है। जिस दिन राजा और सोनम गायब हुए थे। 2 जून को
राजा का शव पुलिस को मिला था। आरोपियों ने 23 मई को राजा की हत्या कर दी गई
थी।
जिस पर्यटक के मोबाइल में राजा और सोनम कैद हुए थे। उसके कैमरे में राजा हत्याकांड के आरोपी विशाल, आकाश और आनंद भी कैद हो गए। यह वीडियो भी वायरल हो रहा है। कैमरा देख सबसे पीछे चल रहा आरोपी चेहरा छुपाने की कोशिश करता रहा। यह वीडियो भी डबल डेकर रुट पर चढ़ाई करते समय का है। तीनों आरोपी राजा और सोनम से कुछ आगे थे। दो आरोपियों ने बैग भी टांग रखे थे।
Comments
Post a Comment