फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, G-7 समिट छोड़ने का बताया असली कारण

 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, G-7 समिट छोड़ने का बताया असली कारण

US president donald trump said about why leave g7 summit french president Emmanuel Macron फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, G-7 समिट छोड़ने का बताया असली कारण

G-7 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी-7 समिट को बीच में ही छोड़कर चले गए थे. ट्रंप के जाने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा था कि वे इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर पर काम करने के लिए गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने अब उन्हें करारा जवाब दिया है और समिट को छोड़ने का कारण भी बताया है. उन्होंने कहा कि मैक्रों को पता ही नहीं है कि मैं क्यों चला गया.

ट्रंप ने इमैनुएल मैक्रों को 'पब्लिसिटी सीकर' कहा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट शेयर की है. ट्रंप ने लिखा, ''प्रचार की चाह रखने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गलती से कहा कि मैं कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन छोड़कर वापस जा रहा हूँ ताकि इजराइल और ईरान के बीच युद्ध विराम पर काम कर सकूँ. गलत बात! उन्हें पता ही नहीं है कि मैं अब वाशिंगटन क्यों जा रहा हूँ, लेकिन यह पक्का है कि इसका सीजफायर से कोई लेना-देना नहीं है. इससे कहीं ज्यादा बड़ा काम है. इमैनुएल हमेशा गलत ही बोलते हैं.''https://www.bbc.com/hindi

 

Comments

Popular posts from this blog

Bihu

Onam